Your Eyes are Blinking like little Star ,
Thinking and looking become a small war
तेरी आँखों की चमक ऐसी.
जैसे अंबर मैं चमके सितारा.
तेरे चेहरे का नूर ऐसा.
जैसे चाँद का जनम हुआ दुबारा.
यूँ तेरा मुझको मिलना
जैसे हो नदियों में मिलता झरना
यूँ तेरा हाथों का सहेलाना
जैसे हो मलमल सा मीला नझराना
साथ में रहकर प्यार जताना
जैसे चिड़िया बच्चों को खिलाए खाना
ऐसे ही हमेशा ख्वाब में आना
जैसे सूरज सुबह को ही दिखे सुहाना
इसी तरह खयालो मैं रहना
लगता हैं मुझको कोई बहाना
जिन्दगी में आ जाते अगर तो
होता ना दिल को यूँ बहेकाना
ऐसे ही सवाल नहीं होते की
तुम
मेरी आँख का वो ख्वाब हो
या हो कोई जन्नत का नज़ारा.
- "Sk (संकेत व्यास) "
Thinking and looking become a small war
तेरी आँखों की चमक ऐसी.
जैसे अंबर मैं चमके सितारा.
तेरे चेहरे का नूर ऐसा.
जैसे चाँद का जनम हुआ दुबारा.
यूँ तेरा मुझको मिलना
जैसे हो नदियों में मिलता झरना
यूँ तेरा हाथों का सहेलाना
साथ में रहकर प्यार जताना
जैसे चिड़िया बच्चों को खिलाए खाना
ऐसे ही हमेशा ख्वाब में आना
जैसे सूरज सुबह को ही दिखे सुहाना
इसी तरह खयालो मैं रहना
लगता हैं मुझको कोई बहाना
जिन्दगी में आ जाते अगर तो
होता ना दिल को यूँ बहेकाना
ऐसे ही सवाल नहीं होते की
तुम
मेरी आँख का वो ख्वाब हो
या हो कोई जन्नत का नज़ारा.
- "Sk (संकेत व्यास) "
You become A Part of Dream & Real scene of Heaven...
Sanket vyas sk
Sanket vyas sk
No comments:
Post a Comment